बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए QUEST INVESTMENT ADVISORS के CIO अनिरुद्ध सरकार का कहना है कि मार्च से मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा रही। घरेलू निवेश के कारण अप्रैल से बाजार में मोमेंटम आया। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आए।