Get App

एग्री केमिकल और फर्टिलाइजर में ग्रोथ संभव, इन शेयरों में भी आगे दिखेगा तेजी- अनिरुद्ध सरकार

Market Outlook: अनिरुद्ध सरकार का कहना है कि मार्च से मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा रही। घरेलू निवेश के कारण अप्रैल से बाजार में मोमेंटम आया। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 5:58 PM
एग्री केमिकल और फर्टिलाइजर में ग्रोथ संभव, इन शेयरों में भी आगे दिखेगा तेजी- अनिरुद्ध सरकार
रेलवे शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे शेयरों में हमारा ज्यादा एक्सपोजर नहीं है।

बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए QUEST INVESTMENT ADVISORS के CIO अनिरुद्ध सरकार का कहना है कि मार्च से मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी ज्यादा रही। घरेलू निवेश के कारण अप्रैल से बाजार में मोमेंटम आया। काफी मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे भी अच्छे आए।

क्विक कॉमर्स से भारत में बड़े बदलाव हो रहे

Eternal का शेयर पिछले 2-3 सालों से हमारे पोर्टफोलियों का हिस्सा है। इस स्टॉक में हमने काफी नीचे के भाव पर एंट्री किया था । घर बैठे ग्रोसरी मंगाने की भारत के लोगों की चलन क्विक कॉर्मस सेगमेंट के लिए बड़ा ट्रांसमिशन कर रही है। क्विक कॉमर्स से भारत में बड़े बदलाव हो रहे है। क्विक कॉमर्स में बड़े प्लेयर blinkit , इंस्ट्राकार्ड,और जेप्टो इन तीनों के बीच मार्केट शेयर डिस्ट्रीब्यूटेड है। इन सब में blinkit का मार्केट शेयर सबसे बड़ा है सबसे मजबूत बैलेसशीट है।

रेलवे शेयरों में एक्सपोजर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें