Get App

Groww बनेगा अगला ‘रॉबिनहुड’? जेफरीज ने दी पहली ‘Buy’ रेटिंग, 26% तक बढ़ने का अनुमान

Groww Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी 'बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स' के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 19 दिसंबर को यह रिपोर्ट जारी की। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को ‘Buy’ दी है और इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 10:24 AM
Groww बनेगा अगला ‘रॉबिनहुड’? जेफरीज ने दी पहली ‘Buy’ रेटिंग, 26% तक बढ़ने का अनुमान
Groww आज एक्टिव क्लाइंट्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है

Groww Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी 'बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स' के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 19 दिसंबर को यह रिपोर्ट जारी की। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों को ‘Buy’ दी है और इसका टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया है। यह गुरुवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 26 प्रतिशत की तेजी का अनुमान है।

यह ग्रो के शेयरों को किसी ब्रोकरेज फर्म से मिली पहली ‘Buy’ रेटिंग है। जेफरीज का मानना है कि Groww का बिजनेस मॉडल अमेरिका की लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप Robinhood के रास्ते पर बढ़ता दिख रहा है और आने वाले सालों में कंपनी की कमाई में तेज उछाल संभव है।

जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 में कारोबार शुरू करने के बावजूद Groww आज एक्टिव क्लाइंट्स के लिहाज से देश का सबसे बड़ा ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म बन चुका है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास ऐसे कई ग्रोथ इंजन हैं, जिनके दम पर FY26 से FY28 के बीच इसका अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 35% के CAGR को हासिल कर सकता है।

रेवेन्यू और मार्जिन में उछाल का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें