Get App

Groww Share Price: लगातार पांचवे दिन तेजी, शेयर IPO प्राइस से 93% ऊपर, अब यह दिन तय करेगा चाल

Groww Share Price: धमाकेदार लिस्टिंग के बाद दिग्गज ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के शेयरों की तेजी लगातार बनी हुई है। लगातार पांचवे कारोबारी दिन इसके शेयर रॉकेट बन गए। अब कंपनी ने एक और खुलासा किया है जो इसके शेयरों के लिए नया ट्रिगर प्वाइंट साबित हो सकता है, जानिए क्या और एक्सपर्ट की क्या राय है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 5:20 PM
Groww Share Price: लगातार पांचवे दिन तेजी, शेयर IPO प्राइस से 93% ऊपर, अब यह दिन तय करेगा चाल
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वह ग्रो को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। सुदीप के मुताबिक उन्होंने पहले भी इसे खरीदारी लायक स्टॉक कहा था और ₹120-₹130 के भाव पर भी यह खरीदारी के लायक था।

Groww Share Price: दिग्गज स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) के शेयरों की तेजी अभी भी बनी हुई है। आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन इसके शेयर ऊपर भागे हैं और आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुने के काफी करीब पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह करीब 11% उछलकर नए हाई पर पहुंचा और आईपीओ निवेशकों की पूंजी 93% से अधिक बढ़ गई। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.04% की बढ़त के साथ ₹188.82 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.95% उछलकर ₹193.91 तक पहुंचा था। इसके ₹100 के शेयर बीएसई पर 12 नवंबर को ₹114 और एनएसई पर ₹112 के भाव पर लिस्ट हुए थे।

अब आगे एक और ट्रिगर प्वाइंट आने वाला है। ग्रो ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि यह अपना कारोबारी नतीजा 21 नवंबर यानी शुक्रवार को जारी करने पर विचार कर रही है। घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद यह इसका पहला रिजल्ट होगा।

Groww को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय?

सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि वह ग्रो को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। सुदीप के मुताबिक उन्होंने पहले भी इसे खरीदारी लायक स्टॉक कहा था और ₹120-₹130 के भाव पर भी यह खरीदारी के लायक था। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा अधिक तेज ऊपर भाग गया तो अभी नहीं लेकिन थोड़ा भी भाव गिरता है तो इसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं। उनका कहना है कि ग्रो ऐसी कंपनी गै जो अलग-अलग सेगमेंट में धमाल मचाने वाली है। उनका मानना है कि ग्रो के विकास का चरण तो अभी शुरू हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें