Groww Share Price: दिग्गज स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures) के शेयरों की तेजी अभी भी बनी हुई है। आज लगातार पांचवे कारोबारी दिन इसके शेयर ऊपर भागे हैं और आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुने के काफी करीब पहुंच गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह करीब 11% उछलकर नए हाई पर पहुंचा और आईपीओ निवेशकों की पूंजी 93% से अधिक बढ़ गई। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 8.04% की बढ़त के साथ ₹188.82 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.95% उछलकर ₹193.91 तक पहुंचा था। इसके ₹100 के शेयर बीएसई पर 12 नवंबर को ₹114 और एनएसई पर ₹112 के भाव पर लिस्ट हुए थे।
