GST Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़े सुधारों की तैयारी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा कि इन सुधारों के दिवाली से लागू होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का GST दरों को तर्कसंगत बढ़ाने से न सिर्फ खपत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री और रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिलेगा।