Get App

GST Reforms: ऑटो, सीमेंट समेत इन 6 सेक्टर्स को मिलेगा सीधा फायदा, ब्रोकरेज ने बताए दमदार स्टॉक्स

GST Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़े सुधारों की तैयारी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा कि इन सुधारों के दिवाली से लागू होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का GST दरों को तर्कसंगत बढ़ाने से न सिर्फ खपत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री और रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिलेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 1:01 PM
GST Reforms: ऑटो, सीमेंट समेत इन 6 सेक्टर्स को मिलेगा सीधा फायदा, ब्रोकरेज ने बताए दमदार स्टॉक्स
सूत्रों के मुताबिक, सरकार नए जीएसटी स्ट्रक्चर में सिर्फ दो मुख्य दरें रखेगी- 5% और 18%

GST Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़े सुधारों की तैयारी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में कहा कि इन सुधारों के दिवाली से लागू होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का GST दरों को तर्कसंगत बढ़ाने से न सिर्फ खपत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री और रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, सरकार नए जीएसटी स्ट्रक्चर में सिर्फ दो मुख्य दरें रखेगी। 5% और 18%। इसके अलावा लग्जरी और सिन गुड्स के लिए 40% टैक्स की एक नई दर लाई जा सकती है।

एमके ग्लोबल (Emkay Global) का कहना है कि यह कदम भारत में कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए एक बड़े बूस्टर डोज का काम कर सकता है। साथ ही इससे कारोबार करना आसान होगा और टैक्स स्ट्रक्चर सरल होगी। जीएसटी दरें घटने से टैक्स चोरी के मामले भी घटेंगे और इकोनॉमी में संगठित सेक्टर का हिस्सा बढ़ेगा।

ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि इस सुधार से ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर स्टेपल, होटल्स, रिटेल, एयर कंडीशनर (AC) और सीमेंट सेक्टर को सबसे अधिक फायदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें