गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) के बोर्ड ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSPC), GSPC एनर्जी लिमिटेड और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) को GGL में विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी। स्कीम अरेंजमेंट के अनुसार GSPC, GSPL और GEL का GGL में विलय किया जाएगा। कंपनी 30 अगस्त को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया। इसके अलावा, इस स्कीम में GGL के गैस ट्रांसमिशन बिजनेस का डीमर्जर भी शामिल है, जिसे अलग करके स्टॉक एक्सचेंजों पर GSPL ट्रांसमिशन लिमिटेड (GTL) के रूप में लिस्ट किया जाएगा।