Get App

Gujarat Gas: GSPC, GSPL, GEL के विलय को बोर्ड की मंजूरी, शेयरधारकों को कितने शेयर मिलेंगे?

GGL की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार विलय का मकसद बिजनेस में तालमेल और ग्रोथ को बढ़ावा देना, GSPC ग्रुप होल्डिंग स्ट्रक्चर को सरल बनाना, शेयरहोल्डर वैल्यू को अनलॉक करना, ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाना, बिजनेस स्केल का विस्तार करना और ऑप्टिमल रिसोर्स यूटिलाइजेशन सुनिश्चित करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 2:58 PM
Gujarat Gas: GSPC, GSPL, GEL के विलय को बोर्ड की मंजूरी, शेयरधारकों को कितने शेयर मिलेंगे?
Gujarat Gas: GSPC, GSPL, GEL के विलय को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।

गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) के बोर्ड ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GSPC), GSPC एनर्जी लिमिटेड और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) को GGL में विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी। स्कीम अरेंजमेंट के अनुसार GSPC, GSPL और GEL का GGL में विलय किया जाएगा। कंपनी 30 अगस्त को अपनी बैठक में यह निर्णय लिया। इसके अलावा, इस स्कीम में GGL के गैस ट्रांसमिशन बिजनेस का डीमर्जर भी शामिल है, जिसे अलग करके स्टॉक एक्सचेंजों पर GSPL ट्रांसमिशन लिमिटेड (GTL) के रूप में लिस्ट किया जाएगा।

इस विलय का क्या है उद्देश्य?

इस प्रस्ताव में GSPL और GSPC के मौजूदा शेयरधारकों के लिए शेयरहोल्डिंग अरेंजमेंट को स्पष्ट किया गया है। GGL की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार विलय का मकसद बिजनेस में तालमेल और ग्रोथ को बढ़ावा देना, GSPC ग्रुप होल्डिंग स्ट्रक्चर को सरल बनाना, शेयरहोल्डर वैल्यू को अनलॉक करना, ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाना, बिजनेस स्केल का विस्तार करना और ऑप्टिमल रिसोर्स यूटिलाइजेशन सुनिश्चित करना है।

GSPC मुख्य रूप से नेचुरल गैस ट्रेडिंग और एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन एक्टिविटी में शामिल है। वहीं, GSPL अपने पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से नेचुरल गैस ट्रांसमिशन सेक्टर में काम करती है। GGL शहरी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई प्वाइंट्स से एंड यूजर्स तक गैस की डिलीवरी के मैनेजमेंट पर फोकस करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें