Gujarat Gas share price : गुजरात गैस के शेयरों में आज 29 फरवरी को 3 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। यह स्टॉक 3.15 फीसदी बढ़कर 565.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में करीब ₹3.5 पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (scm) की कटौती की है। इस कटौती के बाद कीमत 45.42/scm से घटकर 41.68/scm हो गई है। इस तरह कीमतों में 8% की कमी की गई है। कीमतों में इस कटौती के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी हुई है।