Get App

Gujarat Gas के शेयरों में 3% का उछाल, कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में की कटौती

Gujarat Gas share price : गुजरात गैस के शेयरों में पिछले एक महीने में 2 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 23 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 4 महीनों में यह स्टॉक 40 परसेंट चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:01 PM
Gujarat Gas के शेयरों में 3% का उछाल, कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में की कटौती
गुजरात गैस के शेयरों में आज 29 फरवरी को 3 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई।

Gujarat Gas share price : गुजरात गैस के शेयरों में आज 29 फरवरी को 3 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। यह स्टॉक 3.15 फीसदी बढ़कर 565.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में करीब ₹3.5 पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (scm) की कटौती की है। इस कटौती के बाद कीमत 45.42/scm से घटकर 41.68/scm हो गई है। इस तरह कीमतों में 8% की कमी की गई है। कीमतों में इस कटौती के बीच आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी हुई है।

कीमतों में कटौती की ये है वजह

यह निर्णय कंपनी की इंडस्ट्रियल गैस वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 (Q3FY24) की तीसरी तिमाही में वॉल्यूम में गिरावट देखी गई, खासकर इंडस्ट्रियल सेगमेंट में, जिससे संभावित प्राइस एडजस्टमेंट की उम्मीद थी। कीमत में कटौती के बाद गैस की कीमत अब प्रोपेन से सस्ती हो गई है। कंपटीशन को समझते हुए कंपनी ने अपनी बाजार हिस्सेदारी को सुरक्षित रखने और हायर वॉल्यूम के लिए इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों को कम करने का कदम उठाया है। कीमत में कटौती के बावजूद विश्लेषकों का मानना है कि गुजरात गैस का मार्जिन मजबूत रहेगा

Gujarat Gas पर ये है ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें