Get App

HAL को डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 62,370 करोड़ का ऑर्डर, इंडियन एयरफोर्स को नए फाइटर्स जेट्स की सप्लाई करेगी कंपनी

इन फाइटर्स जेट की डिलीवरी 2027-28 में शुरू होगी। छह साल के अंदर एचएएल भारतीय वायु सेना को सभी जेट फाइटर्स की डिलीवरी कर देगी। यह देश में विकसित तेजस प्लेटफॉर्म के लिए सबसे बड़ा ऑर्डर है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 3:53 PM
HAL को डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला 62,370 करोड़ का ऑर्डर, इंडियन एयरफोर्स को नए फाइटर्स जेट्स की सप्लाई करेगी कंपनी
25 सितंबर को एचएएल के शेयरों में तेजी दिखी। यह स्टॉक 1.10 फीसदी चढ़कर 4,776 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर आई है। डिफेंस मिनिस्ट्री से एचएएल को 62,370 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए 97 लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके-1ए जेट बनाएगी। इसमें 68 सिंगल-सीट फाइटर्स होंगे और 29 दो-सीट वाले फाइटर्स होंगे। इनमें कई इक्विपमेंट भी लगे होंगे। इस डील पर 25 सितंबर को हस्ताक्षर हो गए। इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा।

फाइटर्स जेट की डिलीवरी 2027-28 में शुरू होगी

इन फाइटर्स जेट की डिलीवरी 2027-28 में शुरू होगी। छह साल के अंदर HAL भारतीय वायु सेना को सभी जेट फाइटर्स की डिलीवरी कर देगी। यह देश में विकसित तेजस प्लेटफॉर्म के लिए सबसे बड़ा ऑर्डर है। जनवरी 2021 में कंपनी को 83 MK-1A जेट्स के लिए 46,898 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था।

नए MK-1A वेरिएंट में कई तरह के अपग्रेडेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें