हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर आई है। डिफेंस मिनिस्ट्री से एचएएल को 62,370 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए 97 लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके-1ए जेट बनाएगी। इसमें 68 सिंगल-सीट फाइटर्स होंगे और 29 दो-सीट वाले फाइटर्स होंगे। इनमें कई इक्विपमेंट भी लगे होंगे। इस डील पर 25 सितंबर को हस्ताक्षर हो गए। इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा।