Get App

HAL Share price : बैकफुट पर बुल्स लेकिन, HAL के शेयरों ने भरी जोरदार उड़ान, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल

HAL Stock price : CLSA ने इस स्टॉक को OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 4662 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA का कहना है कि कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। मोदी सरकार का डिफेंस में मेक इन इंडिया पर जोर है। FY25 की ऑर्डर बुक में LCH का 53 फीसदी योगदान है। ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले HAL के वैल्युएशन सस्ते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:06 PM
HAL Share price : बैकफुट पर बुल्स लेकिन, HAL के शेयरों ने भरी जोरदार उड़ान, जानिए आगे कैसी रह सकती है इसकी चाल
HAL share price : JPMORGAN ने HAL को OVERWEIGHT रेटिंग देते हुए 4958 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है

HAL Stock price : आज बुल्स बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। तेज गिरावट के साथ बाजार दिन के निचले स्तर पर दिख रहा है। निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 23,200 के पास पहुंच गया है। निफ्टी बैंक भी 1.5 फीसदी नीचे कारोबर कर है। मिडकैप-स्मॉलकैप में थोड़ी कम बिकवाली है। हालांकि दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी लुढ़के हैं। रक्षा मंत्रालय से अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद HAL में अच्छी तेजी है। यह शेयर आज इंट्राडे में करीब 7 फीसदी भागा है। ब्रोकर्स भी इस शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकर्स की क्या है राय बताने के लिए जुड़ रही श्रेया ठाकुर

HAL पर ब्रोकर्स की राय

ब्रोकर्स भी HAL पर बुलिश हैं। UBS ने इस स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए टारगेट बढ़ा कर 5,440 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर के लिए ऑर्डर मिला कंपनी के लिए एक बड़ा पॉजिटिव है। LCA मार्क1A तेजस की डिलीवरी से अर्निंग को बूस्ट मिलेगा। सरकार डिफेंस पर लगातार खर्च बढ़ा रही है। LCH के ऑर्डर से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं, CLSA ने इस स्टॉक को OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 4662 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA का कहना है कि कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। मोदी सरकार का डिफेंस में मेक इन इंडिया पर जोर है। FY25 की ऑर्डर बुक में LCH का 53 फीसदी योगदान है। ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले HAL के वैल्युएशन सस्ते हैं। कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन काफी मजबूत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें