HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इसके साथ दो कॉन्ट्रैक्ट किए हैं जिसने शेयरों की चमक बढ़ाई है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज तो पहले ही इस स्टॉक पर फिदा है। अब डिफेंस मिनिस्ट्री से 62700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने पर शेयरों को और सपोर्ट मिल गया। आज बीएसई पर यह 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 4221.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.59 फीसदी उछलकर 4492.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
