Harsha Upadhyay Top Picks: बाजार में भारी बिकवाली के दौर में म्युचुअल फंड्स किस तरह से निवेश की रणनीति बना रहे हैं और किन सेक्टर पर उनका फोकस है?और बाजार को लेकर उनकी क्या राय है इसपर सीएनबीसी -आवाज से बात करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के सीआईओ इक्विटी हर्षा उपाध्याय ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे निराशाजनक रहेंगे ये पहले से ही उम्मीद थी । हालांकि बाजार में मंदडियों के हावी होने की एक यह वजह भी है कि बाजार का वैल्यूएशन काफी महंगा हो गया था। जिसके चलते बाजार में करेक्शन की उम्मीद थी। हालांकि कंपनियों के नतीजे इस करेक्शन का साथ दे रहे है। क्योंकि दूसरी तिमाही में भी नतीजों में सुधार नहीं हुआ । बाजार में करेक्शन आशंका के मुताबिक ही हैं।
