Buzzing Stocks: MSCI की समीक्षा के बाद इस इंडेक्स में हुए बदलाव के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है। आज के कारोबार में इस टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर 12:10PM के आसपास 33.90 रुपए यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1112.55 के स्तर पर दिख रहे थे। आज का इस शेयर का दिन का हाई 1130 रुपए और दिन का लो 1100 रुपए है। आज ये शेयर Nifty50 index का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में रहा है।
