Get App

HCL Tech ने शेयरहोल्डर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय की है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयरहोल्डर्स को 2 नवबंर तक इस डिविडेंड का पेमेंट कर देगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 6:00 PM
HCL Tech ने शेयरहोल्डर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा
इस फाइनेंशियल ईयर में HCL Tech कुल 28 रुपये के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है।

HCL Technologies ने शेयरधारकों को दिवाली गिफ्ट दिया है। कंपनी ने बुधवार को तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया। यह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का डिविडेंड है। इसके तहत शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 20 अक्टूबर रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय की है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयरहोल्डर्स को 2 नवबंर तक इस डिविडेंड का पेमेंट कर देगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसके बोर्ड ने कंपनी के प्रत्येक 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : Diwali Bonus: कंपनी से मिले दिवाली बोनस पर इनकम टैक्स के कौन से नियम लागू होते हैं?

रिकॉर्ड डेट तक जिन इनवेस्टर्स के पास एचसीएल टेक के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे। शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने में एचसीएल का रिकॉर्ड शानदार है। अभी एचसीएल टेक की डिविडेंड यील्ड 4.4 फीसदी है। इस फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी पहले ही दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। पहली बार उसने अप्रैल में प्रति शेयर 18 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। दूसरी बार उसने 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें