HDFC Bank की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO के लिए इस साल जुलाई तक इंतजार नहीं करना होगा। यह जून के आखिर में ही लॉन्च हो सकता है। यह IPO 12,500 करोड़ रुपये का है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से पता चला है, "UDRHP (अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) दाखिल कर दिया गया है और योजना है कि कुछ ही दिनों में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया जाए। उसके बाद 24 जून को एंकर पोर्शन जमा कर दिया जाएगा। फिलहाल, यह IPO 25 जून से 27 जून के बीच खुलने की उम्मीद है।"