HDB Financial Services Stock Price: HDFC Bank की सब्सिडियरी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की आखिरकार 2 जुलाई को शेयर बाजार में शुरुआत हो ही गई। शेयर बुधवार को 740 रुपये के IPO प्राइस से लगभग 13 प्रतिशत बढ़त के साथ BSE और NSE दोनों पर 835 रुपये पर लिस्ट हुआ। दिन में यह IPO प्राइस से लगभग 15 प्रतिशत तक चढ़कर BSE पर 850.45 रुपये और NSE पर 851.40 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 840.90 रुपये और NSE पर 840.25 रुपये पर बंद हुआ।