Get App

HDFC Bank दो महीने में ही करीब 18% गिरा, अब क्या है इस पर ब्रोकरेज हाउस का टारगेट?

HDFC Bank: बैंकिंग स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है क्योंकि एचडीएफसी बैंक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.8 पर है व्यापक बाजार में तेजी के बीच एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 10.80 लाख करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 11:03 PM
HDFC Bank दो महीने में ही करीब 18% गिरा, अब क्या है इस पर ब्रोकरेज हाउस का टारगेट?
दो महीने में बैंक में दिखी है गिरावट

HDFC Bank Share Price: पिछले दो महीने में HDFC Bank के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। शेयर दिसंबर 2023 में जहां 1700 रुपये के पार था, वहीं अब फरवरी 2024 में 1400 रुपये के करीब आ चुका है। ऐसे में शेयर में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दो महीने में इतनी गिरावट के बाद निवेशक भी अपने इंवेस्टमेंट को लेकर काफी चिंता में दिखाई दे रहे हैं। इस अवधि के दौरान निफ्टी बैंक भी 1700 अंक या 3.5% से ज्यादा नीचे है। दरअसल, अपने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद से बैंक में गिरावट देखने को मिली है।

रेटिंग

हालांकि, मॉर्गन स्टेनली ने 15 फरवरी को 2110 रुपये प्रति शेयर के मूल्य टारगेट के साथ 'ओवरवेट' रेटिंग शेयर की, जो कि पिछले बंद से 50 प्रतिशत अधिक है। 16 फरवरी 2024 को HDFC Bank का शेयर प्राइज एनएसई पर 1417.05 रुपये पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों ने कहा कि त्वरित बाजार हिस्सेदारी बढ़ने से आगामी तिमाहियों में CASA क्रॉस-सेलिंग में सुधार होगा। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "कंपनी ने विलय के बाद होम लोन कारोबार के बारे में जानकारी दी। बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के बीच टर्नअराउंड समय में सुधार हुआ है।"

बाजार हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें