Get App

HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार मिलेंगे बोनस शेयर, नए हफ्ते में पड़ रही है रिकॉर्ड डेट

HDFC Bank Bonus Share: शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। जून 2025 तिमाही के नतीजों के बाद किसी भी एनालिस्ट ने HDFC Bank के शेयर के लिए 'सेल' रेटिंग नहीं दी है

Ritika Singhअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 8:09 PM
HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार मिलेंगे बोनस शेयर, नए हफ्ते में पड़ रही है रिकॉर्ड डेट
HDFC Bank का शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 1964.75 रुपये पर बंद हुआ।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार बोनस शेयर मिलने वाले हैं। इसका ऐलान जुलाई महीने में तब हुआ था, जब बैंक ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। बैंक, शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाला है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद HDFC Bank के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।

बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।

HDFC Bank शेयर की परफॉरमेंस

HDFC Bank का शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ 1964.75 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 16 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2036.30 रुपये 30 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1613.40 रुपये 7 अक्टूबर 2024 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें