Get App

'मुसलमानों के लिए जगह नहीं, तो संस्थान को अल्पसंख्यक घोषित करें', सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा पलटवार

Vaishno Devi College Admission Row: विधानसभा में उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय स्थापित करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित हुआ था, तो कहीं भी यह नहीं लिखा था कि किसी एक विशेष समुदाय के छात्रों को इससे बाहर रखा जाएगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:59 AM
'मुसलमानों के लिए जगह नहीं, तो संस्थान को अल्पसंख्यक घोषित करें', सीएम उमर अब्दुल्ला का तीखा पलटवार
कटरा स्थित इस मेडिकल कॉलेज में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है

Vaishno Devi Medical College: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में MBBS प्रवेश को लेकर उठे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कटरा स्थित इस मेडिकल कॉलेज में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश योग्यता के आधार पर दिए गए हैं, न कि किसी विशेष समुदाय के लड़के या लड़कियों को बाहर रखने के लिए।

वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह संस्थान अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है, और इसलिए धर्म-आधारित कोटा लागू नहीं किया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया JKBOPEE (जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशंस) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप है।

योग्यता बनाम धर्म की राजनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें