Vaishno Devi Medical College: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस में MBBS प्रवेश को लेकर उठे विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कटरा स्थित इस मेडिकल कॉलेज में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश योग्यता के आधार पर दिए गए हैं, न कि किसी विशेष समुदाय के लड़के या लड़कियों को बाहर रखने के लिए।
