प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank, Yes Bank और IDFC First Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। HDFC Bank और Yes Bank इन नतीजों को 19 अप्रैल को जारी करेंगे। वहीं IDFC First Bank के रिजल्ट 26 अप्रैल को सामने आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीनों बैंकों के वित्तीय नतीजे तिमाही आधार पर अच्छे रह सकते हैं।
