Get App

HDFC Bank, Yes Bank या फिर IDFC First Bank: किस शेयर पर दांव लगाना है बेहतर, Q4 बिजनेस अपडेट क्या कर रहा इशारा

HDFC Bank का शेयर 11 अप्रैल को 1806.60 रुपये पर बंद हुआ। मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल में 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक मुनाफे, शुद्ध ब्याज आय और जमा में लगातार वृद्धि देख रहा है। मार्च 2025 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 26.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 6:16 PM
HDFC Bank, Yes Bank या फिर IDFC First Bank: किस शेयर पर दांव लगाना है बेहतर, Q4 बिजनेस अपडेट क्या कर रहा इशारा
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीनों बैंकों के वित्तीय नतीजे तिमाही आधार पर अच्छे रह सकते हैं।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank, Yes Bank और IDFC First Bank के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। HDFC Bank और Yes Bank इन नतीजों को 19 अप्रैल को जारी करेंगे। वहीं IDFC First Bank के रिजल्ट 26 अप्रैल को सामने आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीनों बैंकों के वित्तीय नतीजे तिमाही आधार पर अच्छे रह सकते हैं।

इन बैंकों के डिपॉजिट और लोन की बात करें तो जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HDFC Bank के ग्रॉस एडवांसेज सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 26.43 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। रिटेल लोन में साल-दर-साल आधार पर 9% की बढ़ोतरी हुई। डिपॉजिट सालाना आधार पर 14.1% और तिमाही आधार पर 5.9% की वृद्धि के साथ 27.14 लाख करोड़ रुपये हो गए। चालू खाता और बचत खाता (CASA) जमा 9.44 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 3.9% और एक तिमाही पहले से 8.2% ज्यादा है।

यस बैंक के लोन और एडवांसेज जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 8.2 प्रतिशत की सालाना और 0.7 प्रतिशत की तिमाही वृद्धि के साथ 2.46 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए। कुल जमा 2.84 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 6.8% और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही से 2.6% ज्यादा है। CASA जमा सालाना आधार पर 18.4% बढ़कर 97,443 करोड़ रुपये हो गई, वहीं CASA रेशियो बढ़कर 34.3% हो गया।

IDFC First Bank के लोन और एडवांस कितना बढ़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें