HDFC बैंक ने सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न जारी किए हैं। इसके मुताबिक सितंबर तिमाही में बैंक की डिपॉजिट में सालाना आधार पर 15.1 फीसदी और तिमाही आधार पर 5.1 फीसदी की बढ़त हुई है। इस स्टॉक में MSCI फ्लो का पहला चरण सितंबर में आया था। MSCI फ्लो का दूसरा चरण नवंबर रिव्यू में संभव है। HDFC बैंक सितंबर में फॉरेन ओनरशिप लिमिट 55.51 फीसदी रही। वहीं, जून में जून में फॉरेन ओनरशिप लिमिट 54.83 फीसदी रही थी।
