Get App

HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह

HDFC Bank Share Price: दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 17,657 करोड़ रुपये रहा। कुल कंसोलिडेटेड आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रह गई। CLSA ने कहा है कि ऋण वृद्धि में कमी आई है, साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन और एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 4:09 PM
HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह
23 जनवरी को HDFC Bank के शेयर में मामूली तेजी है।

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का शेयर आगे 38 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस की ओर से सामने आए टारगेट प्राइस से ऐसा अनुमान मिला है। ब्रोकरेज मैक्वेरी ने HDFC Bank के शेयर के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 23 जनवरी को शेयर के बंद भाव से 38 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी की है। चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनोमिक माहौल के बावजूद Q3FY25 के प्रदर्शन को अच्छा बताया गया है।

वहीं CLSA ने शेयर के लिए 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' कॉल जारी की है। साथ ही कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक की जमा में स्थिर वृद्धि देखी गई। नया टारगेट प्राइस HDFC Bank के शेयर के बंद भाव से 7 प्रतिशत ज्यादा है।

CLSA ने कहा है कि ऋण वृद्धि में कमी आई है, साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही है। CLSA को उम्मीद है कि बैंक का लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) वित्त वर्ष 2027 तक ही 90% तक पहुंच पाएगा। इसे बैंक ने दिसंबर 2024 तिमाही में 98% तक कम कर दिया है।

HDFC Bank का मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें