प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का शेयर आगे 38 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस की ओर से सामने आए टारगेट प्राइस से ऐसा अनुमान मिला है। ब्रोकरेज मैक्वेरी ने HDFC Bank के शेयर के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 23 जनवरी को शेयर के बंद भाव से 38 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही 'आउटपरफॉर्म' कॉल जारी की है। चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनोमिक माहौल के बावजूद Q3FY25 के प्रदर्शन को अच्छा बताया गया है।