HDFC Bank के शेयरों में 3 जुलाई को 3 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। 1 जुलाई से HDFC Bank और HDFC का विलय प्रभावी हो गया है और आज की तेजी उसी का नतीजा माना जा रहा है। HDFC Bank के टॉप बॉस शशिधर जगदीशन ने कहा कि विलय के बाद HDFC Bank हर चार साल में अपने साइज का एक नया बैंक क्रियेट कर सकता है। सुबह 10.22 मिनट पर HDFC Bank के शेयर 3.27 फीसदी तेजी के साथ 1757 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं HDFC Ltd के शेयर भी 3.34 फीसदी की तेजी के साथ 2916.25 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।