Get App

HDFC Bank के शेयरों में तेजी, जानिए विलय के बाद निवेश बढ़ाना ठीक है या दूर रहने में है भलाई

विलय के बाद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन और कस्टमर फ्रेंचाइजी बढ़ा है। इसके साथ ही पर्याप्त कैपिटल, मजबूत एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी के कारण यह मार्केट के उन हिस्सों में अपनी पैठ बढ़ा सकता है जहां अभी तक बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 10:45 AM
HDFC Bank के शेयरों में तेजी, जानिए विलय के बाद निवेश बढ़ाना ठीक है या दूर रहने में है भलाई
HDFC Bank और HDFC के विलय के साथ ही बैंक के 100 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है

HDFC Bank के शेयरों में 3 जुलाई को 3 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। 1 जुलाई से HDFC Bank और HDFC का विलय प्रभावी हो गया है और आज की तेजी उसी का नतीजा माना जा रहा है। HDFC Bank के टॉप बॉस शशिधर जगदीशन ने कहा कि विलय के बाद HDFC Bank हर चार साल में अपने साइज का एक नया बैंक क्रियेट कर सकता है। सुबह 10.22 मिनट पर HDFC Bank के शेयर 3.27 फीसदी तेजी के साथ 1757 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं HDFC Ltd के शेयर भी 3.34 फीसदी की तेजी के साथ 2916.25 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

जगदीशन का मानना है कि विलय के बाद कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन और कस्टमर फ्रेंचाइजी बढ़ा है। इसके साथ ही पर्याप्त कैपिटल, मजबूत एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी के कारण यह मार्केट के उन हिस्सों में अपनी पैठ बढ़ा सकता है जहां अभी तक बैंकिंग सुविधाएं नहीं हैं।

क्या करें निवेशक?

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मौका HDFC Bank में निवेश करने का है क्योंकि आगे इसमें और ग्रोथ आएगी। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि इस शेयर में निवेश से फायदा होगा और यह आकर्षक वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें