Get App

Q1 नतीजों के बाद HDFC Bank स्टॉक के लिए जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 2% चढ़ा

HDFC Bank Stock Price: जून 2024 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 33,026 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस NPA रेशियो बढ़कर 1.33 प्रतिशत हो गया। कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। नोमुरा ने शेयर के लिए 'न्यूट्रल' कॉल बरकरार रखते हुए 1,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस निर्धारित किया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:22 PM
Q1 नतीजों के बाद HDFC Bank स्टॉक के लिए जेफरीज और गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 2% चढ़ा
सुबह बीएसई पर HDFC Bank का शेयर बढ़त के साथ 1615.05 रुपये पर खुला।

HDFC Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank में 22 जुलाई को लगभग 3 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बैंक ने 20 जुलाई को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए थे, जिनके मुताबिक HDFC Bank का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2025 की पहली ​तिमाही के नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज ने HDFC Bank के शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है और 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

गोल्डमैन सैक्स ने 1,927 रुपये प्रति शेयर और जेफरीज ने 1890 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज ने एग्रीकल्चरल सीजनैलिटी के कारण स्लिपेज में वृद्धि को चिह्नित किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि स्लिपेज रेशियो उम्मीद से बेहतर रहा।

HDFC Bank के शेयर में 2% का उछाल

सुबह बीएसई पर HDFC Bank का शेयर बढ़त के साथ 1615.05 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 2.7 प्रतिशत तक उछला और 1650.75 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1640.80 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12.4 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,791.90 रुपये और निचला स्तर 1,363.45 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें