HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज 3 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील के बाद बैंक के शेयर 1.5 से अधिक उछल गए और इसका मार्केट कैप एक बार फिर 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के 21.7 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। हालांकि, यह डील किस भाव पर हुआ, इसकी जानकारी तत्काल नहीं मिल पाया था। अगर सोमवार 2 दिसंबर के बंद भाव 1,805 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देखें तो, एचडीएफसी बैंक के 21.7 लाख शेयरों की कीमत कुल मिलाकर 392 करोड़ रुपये आती है।