Get App

इस प्राइवेट बैंक के शेयर में आयेगा 30 रुपये का उछाल, डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से कराई बंपर बाईंग

HDFC BANK पर डीलिंग रूम्स के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अपने क्लाइंटस को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स ने F&O ट्रेंड के आधार पर इसमें BTST करने की सलाह दी है। डीलर्स का मानना है कि इस शेयर में 25-35 रुपये का उछाल देखने को मिल सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 10:24 PM
इस प्राइवेट बैंक के शेयर में आयेगा 30 रुपये का उछाल, डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से कराई बंपर बाईंग
Indus Towers पर डीलर्स ने आज अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स को लगता है शेयर में 175-180 रुपये के लक्ष्य संभव है

निफ्टी आज नई ऊंचाई छूने के साथ 19650 के पार निकला। मिडकैप और BSE स्मॉल कैप ने भी नया शिखर बनाया। जबकि निफ्टी बैंक भी दिन की ऊंचाई पर पहुंचा। HDFC BANK ने नतीजे पेश किये। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा। एसेट क्वालिटी भी स्टेबल रही। हालांकि इसका NII अनुमान से कम आया। नतीजे के बाद शेयर करीब 2 परसेंट ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। HDFC बैंक के बाद बाजार की नजर कल आने वाले इंडसइंड बैंक के नतीजों पर टिकी हैं। L&T टेक समेत वायदा की चार कंपनियों के भी रिजल्ट आएंगे। रूट मोबाइल के प्रोमोटर अपनी पूरी 57.5% हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने बेल्जियम की टेली कम्युनिकेशंस कंपनी Proximus Opal के साथ करार किया। ये सौदा करीब 5900 करोड़ रुपये में होगा। इस खबर के बाद शेयर 5 परसेंट नीचे कारोबार करता नजर आया। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स द्वारा एचडीएफसी बैंक और इंडस टावर्स के शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंटस को खरीदारी करने की सलाह दी। डीलर्स ने F&O ट्रेंड के आधार पर BTST करने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 25-35 रुपये का उछाल संभव है। इस शेयर में आज FII ने खरीदारी की है। यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें