निफ्टी आज नई ऊंचाई छूने के साथ 19650 के पार निकला। मिडकैप और BSE स्मॉल कैप ने भी नया शिखर बनाया। जबकि निफ्टी बैंक भी दिन की ऊंचाई पर पहुंचा। HDFC BANK ने नतीजे पेश किये। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा बढ़ा। एसेट क्वालिटी भी स्टेबल रही। हालांकि इसका NII अनुमान से कम आया। नतीजे के बाद शेयर करीब 2 परसेंट ऊपर कारोबार करता हुआ दिखा। HDFC बैंक के बाद बाजार की नजर कल आने वाले इंडसइंड बैंक के नतीजों पर टिकी हैं। L&T टेक समेत वायदा की चार कंपनियों के भी रिजल्ट आएंगे। रूट मोबाइल के प्रोमोटर अपनी पूरी 57.5% हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने बेल्जियम की टेली कम्युनिकेशंस कंपनी Proximus Opal के साथ करार किया। ये सौदा करीब 5900 करोड़ रुपये में होगा। इस खबर के बाद शेयर 5 परसेंट नीचे कारोबार करता नजर आया। वहीं आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स द्वारा एचडीएफसी बैंक और इंडस टावर्स के शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।