Get App

HDFC Bank Stocks: चौथी तिमाही में 17000 करोड़ से ज्यादा प्रॉफिट, क्या अभी स्टॉक में निवेश करने का सही समय है?

एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एडवान्सेज मार्च 2025 के अंत में साल दर साल आधार पर 5.4 फीसदी बढ़ा। रिटेल लोन की ग्रोथ 9 फीसदी रही। कमर्शियल और रूरल बैंकिंग की ग्रोथ 13 फीसदी रही। कॉर्पोरेट और दूसरे होलसेल लोन की ग्रोथ 3.6 फीसदी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 2:21 PM
HDFC Bank Stocks: चौथी तिमाही में 17000 करोड़ से ज्यादा प्रॉफिट, क्या अभी स्टॉक में निवेश करने का सही समय है?
बीते एक साल में एचडीएफसी बैंक के स्टॉक का प्रदर्शन स्टॉक मार्केट से बेहतर रहा है। पिछले एक साल में HDFC Bank के स्टॉक का रिटर्न 26 फीसदी रहा है।

एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 5 फीसदी ग्रोथ है। इस दौरान कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है। बैंक ने अपने ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज को कंट्रोल में रखा। प्रोविजनिंग और क्रेडिट कॉस्ट भी कम रही। बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी बनी रही। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का अर्निंग्स प्रति शेयर (ईपीएस) साल दर साल आधार पर 11 फीसदी बढ़ा। यह मर्जर से पहले की ईपीएस ग्रोथ से काफी कम है। मर्जर से पहले करीब दो दशक तक ईपीएस ग्रोथ साल दर साल आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा थी।

डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ

FY25 में HDFC Bank का फोकस बैलेंसशीट पर रहा। मर्जर के बाद इस पर काफी असर पड़ा था। चौथी तिमाही में बैंक ने क्रेडिट साइकिल/इनवायरमेंट को लेकर भी सावधानी बरती। इससे लोन की ग्रोथ इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ से कम रही। हालांकि, एचडीएफसी बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ काफी अच्छी रही। लिक्विडिटी पर दबाव के बावजूद बैंक ने प्राइस डिसिप्लीन बनाए रखा। एचडीएफसी बैंक बैंकिंग इंडस्ट्री में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करने में भी कामयाब रहा है।

ब्रांच की कुल सख्या 9400 पहुंची

सब समाचार

+ और भी पढ़ें