एचडीएफसी बैंक का प्रॉफिट फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये रहा। यह साल दर साल आधार पर 5 फीसदी ग्रोथ है। इस दौरान कंपनी का मार्जिन भी बढ़ा है। बैंक ने अपने ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज को कंट्रोल में रखा। प्रोविजनिंग और क्रेडिट कॉस्ट भी कम रही। बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी बनी रही। वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का अर्निंग्स प्रति शेयर (ईपीएस) साल दर साल आधार पर 11 फीसदी बढ़ा। यह मर्जर से पहले की ईपीएस ग्रोथ से काफी कम है। मर्जर से पहले करीब दो दशक तक ईपीएस ग्रोथ साल दर साल आधार पर 20 फीसदी से ज्यादा थी।
