HDFC Bank vs Goldman Sachs: घरेलू मार्केट में लिस्टेड एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 14.69 लाख करोड़ रुपये (17628 करोड़ डॉलर) पर पहुंच चुका है। यह कैलकुलेशन 28 अप्रैल के मार्केट क्लोजिंग के हिसाब से है। इस बढ़त के साथ अब यह गोल्डमैन सैक्स के काफी करीब पहुंच चुका है। गोल्डमैन का मार्केट कैप 14.93 लाख करोड़ रुपये (17916 करोड़ डॉलर) है। एचडीएफसी बैंक का शेयर फिलहाल 2 हजार रुपये की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में गोल्डमैन के साथ मार्केट कैप के गैप के और कम होने या एचडीएफसी बैंक के आगे निकलने के भी आसार हैं।