Get App

Goldman Sachs को पछाड़ देगा HDFC Bank? अब बस इतना ही है फर्क

HDFC Bank vs Goldman Sachs: भारत में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक इतना बड़ा हो चुका है कि अब अमेरिका के वैश्विक निवेश बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज गोल्डमैन सैक्स की गद्दी खतरे में पड़ गई है। एचडीएफसी बैंक और गोल्डमैन के मार्केट कैप के बीच अब अधिक गैप नहीं रह गया है। जानिए दोनों की मौजूदा स्थिति

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 9:53 AM
Goldman Sachs को पछाड़ देगा HDFC Bank? अब बस इतना ही है फर्क
HDFC Bank vs Goldman Sachs: घरेलू मार्केट में लिस्टेड एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 14.69 लाख करोड़ रुपये (17628 करोड़ डॉलर) पर पहुंच चुका है। यह कैलकुलेशन 28 अप्रैल के मार्केट क्लोजिंग के हिसाब से है। वहीं गोल्डमैन का मार्केट कैप 14.93 लाख करोड़ रुपये (17916 करोड़ डॉलर) है।

HDFC Bank vs Goldman Sachs: घरेलू मार्केट में लिस्टेड एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 14.69 लाख करोड़ रुपये (17628 करोड़ डॉलर) पर पहुंच चुका है। यह कैलकुलेशन 28 अप्रैल के मार्केट क्लोजिंग के हिसाब से है। इस बढ़त के साथ अब यह गोल्डमैन सैक्स के काफी करीब पहुंच चुका है। गोल्डमैन का मार्केट कैप 14.93 लाख करोड़ रुपये (17916 करोड़ डॉलर) है। एचडीएफसी बैंक का शेयर फिलहाल 2 हजार रुपये की तरफ बढ़ रहा है और ऐसे में गोल्डमैन के साथ मार्केट कैप के गैप के और कम होने या एचडीएफसी बैंक के आगे निकलने के भी आसार हैं।

HDFC Bank vs Goldman Sachs: क्या तुलना की जा सकती है?

एचडीएफसी बैंक जल्द ही गोल्डमैन को पछाड़ सकता है लेकिन ध्यान दें कि आम की तुलना आम से ही हो सकती है, अंगूर से नहीं। ऐसे ही एचडीएफसी बैंक की तुलना गोल्डमैन से नहीं हो सकती है। इसकी वजह ये है कि गोल्डमैन ट्रेडिशनल डिपॉजिट बेस या रिटेल लेंडिंग पर निर्भर नहीं करता। ऐसे में सवाल उठ सकता है कि फिर ये तुलना क्यों? इसकी वजह ये है कि मार्केट कैप में इतना नजदीक आना यह संकेत देता है कि एचडीएफसी बैंक दुनिया के वित्तीय दिग्गजों से भिड़ने में सक्षम है, वह भी ऐसे माहौल में जब यह डिपॉजिट पर दबाव और दरों में कटौती की चुनौतियां हैं।

आखिर क्यों चढ़ रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें