HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। बेहतर नतीजों की उम्मीद में ये दोनों शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा दौड़ चुके हैं। अब सवाल ये है कि हालिया तेजी के बाद इन दोनों शेयरों में क्या रणनीति होनी चाहिए है। नतीजों के बाद वैल्युएशन, NPA, NIMS और ग्रोथ जैसी कसौटियों पर इनमें से कौन बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज को इनमें कितनी तेजी दिख रही है। आइए इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करते हैं।