Get App

HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में दोनों के नतीजे रहे अच्छे,जानिए किसमें ज्यादा है दम

HDFC Bank Vs ICICI Bank : ICICI BANK प्राइस टू बुक के 3.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। वहीं, HDFC BANK 2.6 गुना प्राइस टू बुक पर ट्रेड कर रहा है। HDFC बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय की बात करें तो JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 2,340 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 23 फीसदी की तेजी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 7:10 PM
HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में दोनों के नतीजे रहे अच्छे,जानिए किसमें ज्यादा है दम
दोनों बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ICICI Bank का NIM 4.36 फीसदी रही। वहीं इस अवधि में HDFC Bank का NIM 3.7 फीसदी पर रहा

HDFC Bank Vs ICICI Bank : चौथी तिमाही में HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं। बेहतर नतीजों की उम्मीद में ये दोनों शेयर एक हफ्ते में 7 फीसदी से ज्यादा दौड़ चुके हैं। अब सवाल ये है कि हालिया तेजी के बाद इन दोनों शेयरों में क्या रणनीति होनी चाहिए है। नतीजों के बाद वैल्युएशन, NPA, NIMS और ग्रोथ जैसी कसौटियों पर इनमें से कौन बेहतर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज को इनमें कितनी तेजी दिख रही है। आइए इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करते हैं।

HDFC Bank Vs ICICI Bank : वैल्युएशन में कौन आगे?

ICICI BANK प्राइस टू बुक के 3.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। वहीं, HDFC BANK 2.6 गुना प्राइस टू बुक पर ट्रेड कर रहा है। HDFC बैंक पर ब्रोकरेज हाउस की राय की बात करें तो JEFFERIES ने इस स्टॉक पर 2,340 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 23 फीसदी की तेजी संभव है। वहीं, MACQUARIE ने HDFC बैंक पर 2,300 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। उसका कहना है कि इस शेयर में वर्तमान स्तरों से 20 फीसदी की तेजी आ सकती है। CLSA ने इस स्टॉक के लिए 2,200 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। उसका मानना है कि ये शेयर यहां से 15 फीसदी की तेजी दिखा सकता है। NUVAMA ने इस शेयर में 2,195 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है उसकी कहना ये कि इस शेयर में 15 फीसदी के तेजी संभव है।

ICICI बैंक पर ब्रोकरेज हाउस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें