HDFC Bank Vs ICICI Bank : बाजार की रिकवरी में बैंकिंग सेक्टर की आज सबसे ज्यादा भूमिका रही है। HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। इन बैंकिंग दिग्गजों की तेजी ने पूरे बाजार में नई जान फूंक दी। पहली तिमाही में इन दोनों बैंकों में किसका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। नतीजों पर ब्रोकरेज की क्या राय है। इस पर खास रिसर्च के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि पहली तिमाही में HDFC BANK की NII ग्रोथ 5 फीसदी रही है। वहीं,ICICI BANK की NII ग्रोथ 11 फीसदी रही है।