Get App

HDFC Bank Vs ICICI Bank : HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को आए पसंद, जानिए दोनों में कौन है बेहतर

HDFC Bank Vs ICICI Bank : HDFC BANK का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। वहीं, ICICI BANK के मुनाफे में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह HDFC BANK के NIM में 3.4 फीसदी और ICICI BANK के NIM में 4.34 फीसदी की बढ़त हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:53 PM
HDFC Bank Vs ICICI Bank : HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को आए पसंद, जानिए दोनों में कौन है बेहतर
HDFC Bank Vs ICICI Bank : ICICI Bank पर बर्नस्टीन ने Market Perform रेटिंग देते हुए 1440 रुपए का टारेगट दिया है

HDFC Bank Vs ICICI Bank : बाजार की रिकवरी में बैंकिंग सेक्टर की आज सबसे ज्यादा भूमिका रही है। HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। इन बैंकिंग दिग्गजों की तेजी ने पूरे बाजार में नई जान फूंक दी। पहली तिमाही में इन दोनों बैंकों में किसका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। नतीजों पर ब्रोकरेज की क्या राय है। इस पर खास रिसर्च के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि पहली तिमाही में HDFC BANK की NII ग्रोथ 5 फीसदी रही है। वहीं,ICICI BANK की NII ग्रोथ 11 फीसदी रही है।

इस अवधि में HDFC BANK का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। वहीं, ICICI BANK के मुनाफे में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह HDFC BANK के NIM में 3.4 फीसदी और ICICI BANK के NIM में 4.34 फीसदी की बढ़त हुई है।

पहली तिमाही में HDFC BANK बैंक की क्रेडिट कॉस्ट 2.2 फीसदी रही है। जबकि, ICICI BANK की क्रेडिट कॉस्ट 0.56 फीसदी रही है। इस अवधि में HDFC BANK की डिपॉजिट ग्रोथ 16 फीसदी रही है। वहीं, ICICI BANK की डिपॉजिट ग्रोथ 12.8 फीसदी रही है। पहली तिमाही में HDFC BANK की एडवांसेज ग्रोथ 6.7 फीसदी रही है। वहीं, ICICI BANK की एडवांसेज ग्रोथ 11.5फीसदी रही है।

HDFC BANK पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें