बीते कुछ दिनों से एचडीएफसी बैंक का नाम सुर्खियों में है। इसकी वजह बैंक के एमडी और सीईओ शधिधर जगदीशन पर लगे आरोप हैं। उन पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की घूस लेने का आरोप है। एचडीएफसी बैंक के किसी टॉप एग्जिक्यूटिव पर पहली बार इस तरह का आरोप लगा है। एचडीएफसी बैंक की ब्रांड वैल्यू स्ट्रॉन्ग है। एचडीएफसी बैंक ने अपने सीईओ पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। बैंक ने यह भी कहा है कि वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है। आखिर जगदीशन पर किसने आरोप लगाया है? आरोपों में क्या कहा गया है? क्या इस मामले में एफआईआर फाइल हुई है? क्या यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है? आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।
