Get App

HDFC Bank के सीईओ शशिधर जगदीशन पर क्या है आरोप, आखिर यह पूरा मामला क्या है?

Shashidhar Jagdishan: मुंबई की एक मेहता फैमिली ने एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ पर 2.05 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। मेहता फैमिली ने लीलावती कीर्तिलाल मेडिकल ट्रस्ट के जरिए जगदीशन पर यह आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने (जगदीशन) ट्रस्ट के एक मौजूदा ट्रस्टी के पिता को परेशान करने के लिए यह पैसे लिए थे

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 2:06 PM
HDFC Bank के सीईओ शशिधर जगदीशन पर क्या है आरोप, आखिर यह पूरा मामला क्या है?
इस मामले के सामने आने के बाद भी HDFC Bank के शेयरों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। इसका मतलब है कि स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टर्स को एचडीएफसी बैंक और उसके टॉप मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है।

बीते कुछ दिनों से एचडीएफसी बैंक का नाम सुर्खियों में है। इसकी वजह बैंक के एमडी और सीईओ शधिधर जगदीशन पर लगे आरोप हैं। उन पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की घूस लेने का आरोप है। एचडीएफसी बैंक के किसी टॉप एग्जिक्यूटिव पर पहली बार इस तरह का आरोप लगा है। एचडीएफसी बैंक की ब्रांड वैल्यू स्ट्रॉन्ग है। एचडीएफसी बैंक ने अपने सीईओ पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उसने कहा है कि ये आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। बैंक ने यह भी कहा है कि वह कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए तैयार है। आखिर जगदीशन पर किसने आरोप लगाया है? आरोपों में क्या कहा गया है? क्या इस मामले में एफआईआर फाइल हुई है? क्या यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है? आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

किसने लगाया है शशिधर जगदीशन पर आरोप?

सबसे पहले यह जान लेना जरूरी है कि मुंबई की एक मेहता फैमिली ने HDFC Bank के एमडी और सीईओ Sashidhar Jagdishan पर 2.05 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। मेहता फैमिली ने लीलावती कीर्तिलाल मेडिकल ट्रस्ट के जरिए जगदीशन पर यह आरोप लगाया है। इसमें कहा गया है कि उन्होंने (जगदीशन) ट्रस्ट के एक मौजूदा ट्रस्टी के पिता को परेशान करने के लिए यह पैसे लिए थे। एचडीएफसी बैंक ने जगदीशन का बचाव किया है। उसने इस बारे में बयान जारी किया है। बैंक का कहना है कि उसके सीईओ पर आरोप लगाने का मुख्य मकसद लोन रिकवरी के प्रोसेस को बाधित करना है।

HDFC Bank ने किस कंपनी को दिया था लोन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें