Defense Stocks: भारतीय बाजार में डिफेंस थीम पर आधारित पहले म्यूचुअल फंड स्कीम का ऐलान कर दिया गया है। HDFC Mutual Fund ने HDFC Defence Fund की लॉन्चिंग की है। यह फंड डिफेंस और इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेश करेगा। डिफेंस एक एवरग्रीन सेक्टर है। दुनिया के तमाम देश अपनी सुरक्षा सेनाओं पर खर्च बढ़ा रहे हैं। भारत में भी डिफेंस सेक्टर पर शोध और विकास आधारित आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश में डिफेंस प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने पर भी काफी काम हो रहा है। फंड मैनेजर अभिषेक पोद्दार का कहना है कि इस समय डिफेंस सेक्टर में बहुदशकीय निवेश के मौके नजर आ रहे हैं। HDFC Defence Fund अपने कॉर्पस का 80 फीसदी हिस्सा डिफेंस स्टॉक पर लगाएगा।