Get App

HDFC Life Q4 result: मुनाफा 28% गिरकर 362 करोड़ रुपए पर रहा, प्रीमियम आय 24.59% बढ़ी

HDFC Life Q4 result:एचडीएफसी लाइफ ने बताया है कि उसकी एम्बेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2023 तक 39527 करोड़ रुपये थी। जबकि वित्त वर्ष 2023 के एम्बेडेड वैल्यू पर इसका ऑपरेटिंग रिटर्न 19.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कुल एनबीपी (न्यू बिजनेस प्रीमियम) में प्रोटेक्शन हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 के 24 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 29 फीसदी हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 6:14 PM
HDFC Life Q4 result: मुनाफा 28% गिरकर 362 करोड़ रुपए पर रहा, प्रीमियम आय 24.59% बढ़ी
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है

HDFC Life Q4 result:एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ने 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 2022-23 के चौथी तिमाही के कंसोलीडेटेड नतीजे जारी कर दिए है। 31 मार्च 2023 को खतम हुई इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 28.49 फीसदी की गिरावट के साथ 361.97 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 506.19 करोड़ रुपए रहा था। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय सालाना आधार पर 24.59 फीसदी की बढ़त के साथ 19468.60 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आय 15,624.90 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़ा

एचडीएफसी लाइफ ने बताया है कि उसकी एम्बेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2023 तक 39527 करोड़ रुपये थी। जबकि वित्त वर्ष 2023 के एम्बेडेड वैल्यू पर इसका ऑपरेटिंग रिटर्न 19.7 फीसदी पर रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का कर बाद मुनाफा सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 1360 करोड़ रुपए पर रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कुल एनबीपी (न्यू बिजनेस प्रीमियम) में प्रोटेक्शन हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022 के 24 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 29 फीसदी हो गई है।

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का न्यू बिजनेस मार्जिन 27.6 फीसदी पर रहा। 31 मार्च 2023 तक कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 203 फीसदी पर था।  कंपनी ने 1.90 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का भी एलान किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें