Get App

HDFC ने इन 2 कंपनियों में किया निवेश, Ruralshores में बेची अपनी पूरी 9.65% हिस्सेदारी

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को 2 कंपनियों में निवेश करने और एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की जानकारी दी। HDFC ने बताया कि उसने होम इंटीरियर ब्रांड 'बोनिटो डिजाइन (Bonito Design) और रियल एस्टेट कंपनियों को टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Cognilements Pvt Ltd)' में निवेश किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 22, 2023 पर 11:00 PM
HDFC ने इन 2 कंपनियों में किया निवेश, Ruralshores में बेची अपनी पूरी 9.65% हिस्सेदारी
HDFC ने रूरलशोर्स बिजनेस (Ruralshores Business) में अपनी 9.65% की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को 2 कंपनियों में निवेश करने और एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की जानकारी दी। HDFC ने बताया कि उसने होम इंटीरियर ब्रांड 'बोनिटो डिजाइन (Bonito Design) और रियल एस्टेट कंपनियों को टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Cognilements Pvt Ltd)' में निवेश किया है। कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को रिलाटा (Relata) के नाम से भी जाना जाता है। HDFC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचान में बताया कि उसने बोनिटो डिजाइन के 6,068 इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत उसे कंपनी की 3.86 फीसदी हिस्सेदारी और 5.13 फीसदी वोटिंग राइट्स मिलेंगे।

HDFC और बोनिटो डिजाइन के बीच यह डील पूरी तरह से कैश में हुई है। HDFC ने 41,196 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इन शेयरों को खरीदा है। इस तरह उसने कंपनी में कुल तरीब 25 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वहीं Relata में HDFC ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड (HDFC Capital Advisors Ltd) के जरिए निवेश किया है। HDFC कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड ने रिलाटा के 914 कंप्लसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयरों (CCPS) के अधिग्रहण का समझौता किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें