हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने गुरुवार को 2 कंपनियों में निवेश करने और एक कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की जानकारी दी। HDFC ने बताया कि उसने होम इंटीरियर ब्रांड 'बोनिटो डिजाइन (Bonito Design) और रियल एस्टेट कंपनियों को टेक सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी 'कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Cognilements Pvt Ltd)' में निवेश किया है। कॉग्निलीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को रिलाटा (Relata) के नाम से भी जाना जाता है। HDFC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचान में बताया कि उसने बोनिटो डिजाइन के 6,068 इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत उसे कंपनी की 3.86 फीसदी हिस्सेदारी और 5.13 फीसदी वोटिंग राइट्स मिलेंगे।