हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले बॉन्ड जारी करके 25000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह भारत में अब तक किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू था। बतातें चलें कि HDFC देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। HDFC अपने इस बॉन्ड इश्यू पर 7.97 फीसदी प्रति वर्ष सालाना ब्याज देगी। दूसरे शब्दों में कहें तो इन बॉन्ड्स की कूपन रेट 2.97 फीसदी है। ये बॉन्ड 17 फरवरी 2033 को मैच्योर होंगे। इस बॉन्ड इश्यू में तमाम इंश्योरेंस कंपनियों, पेंशन फंडों बैंकों और म्यूचुअल फंडों ने खरीदारी की है। HDFC ने ये जानकारी प्रेस नोट के जरिए दी है।