Stock Tips: घरेलू मार्केट में आज रौनक दिख रही है। BSE Sensex के 30 में से 18 स्टॉक्स और Nifty 50 के 50 में से 29 शेयर ग्रीन जोन में हैं। सेंसेक्स फिलहाल 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 61,442.58 और निफ्टी 0.28 फीसदी मजबूत होकर 18,066.30 पर है। निवेश को लेकर बात करें तो कुछ ऐसे इंडिविजुअल स्टॉक्स हैं जिनके टारगेट प्राइस में घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कटौती की है। यहां ऐसे पांच स्टॉक्स में बारे में बताया जा रहा है जिनके टारगेट में कटौती हुई है तो इनमें से चेक कर लें कि आपके पोर्टफोलियो में कौन से हैं।
सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डेक्कन सीमेंट्स की ऐड रेटिंग को ब्रोकरेज ने बरकरार रखा है। हालांकि इसका टारगेट प्राइस घटाकर 490 रुपये कर दिया है। इसके शेयर अभी 1.32 फीसदी टूटकर 467.05 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।
कंस्ट्रक्शन कंपनी अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स के शेयर अभी 0.14 की मामूली गिरावट के साथ 474.05 रुपये के भाव पर हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 568 रुपये कर दिया है। हालांकि इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
पॉवर सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट पॉवर की ऐड रेटिंग को ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रखा है। हालांकि टारगेट प्राइस 552 रुपये से घटाकर 545 रुपये कर दिया है। अभी यह 0.74 फीसदी के उछाल के साथ 508.30 रुपये के भाव पर है।
दोपहिया और तिपहिया गाड़ियों की दिग्गज कंपनी आयशर मोटर्स के शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 3290 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने फिर इसकी रेटिंग ऐड कर दी है और टारगेट प्राइस 3859 रुपये से घटाकर 3351 रुपये कर दिया।
रबड़ कंपनी बालकृष्ण के शेयर अभी 0.11 की गिरावट के साथ 2017 रुपये के भाव में हैं। वहीं ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 2048 रुपये से घटाकर 1936 रुपये कर दिया है।