Stocks to Buy: इन 9 कंपनियों के तिमाही नतीजे से HDFC सिक्योरिटीज खुश, शेयरों में 50% तक के उछाल की उम्मीद

घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली 9 कंपनियों के स्टॉक को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है

अपडेटेड Oct 26, 2022 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
HDFC सिक्योरिटीज ने सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इन 9 कंपनियों के स्टॉक पर भरोसा जताया है

शेयर बाजार में लिस्टेड कई बड़ी कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इनमें से 9 कंपनियों के नतीजों पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है और इनके शेयरों में अगले एक साल में 50 फीसदी तक के रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। आइए जानते हैं कि कौन से वे शेयर और ब्रोकरेज ने इन पर अपनी क्या राय दी है-

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal Financial Services Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने Motilal Oswal के स्टॉक को 'ADD (जोड़ें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 1065.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 700.60 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 52 फीसदी अधिक है।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (UTI Asset Management Company)


एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 970 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 737 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 32 फीसदी अधिक है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इंद्रप्रस्थ गैस के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 510.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 407.65 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 फीसदी अधिक है।

यह भी पढें- Multibagger Stock : इस पेनी स्टॉक ने एक साल में दिया 110% रिटर्न, जानिए अब क्यों आई दमदार रैली

आरबीएल बैंक (RBL Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने RBL बैंक के नतीजों को अनुमानों के मुताबिक बताया। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 'REDUCE (घटाएं)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 113 रुपये का टारेगट प्राइस तय किया है। यह इसके 123.80 रुपये के मौजूदा भाव से करीब 8.72 फीसदी अधिक है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक को 'ADD (जोड़ें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 2270.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 1846.60 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 23 फीसदी अधिक है।

डीएलएफ लिमिटेड (DLF Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने DLF लिमिटेड के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 450 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 369.75 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 22 फीसदी अधिक है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ICICI बैंक के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 1105.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 925.05 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 19.45 फीसदी अधिक है।

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (CreditAccess Grameen Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 1130.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 976.40 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 15.73 फीसदी अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को 'BUY (खरीदें)' रेटिंग दी है और इसके लिए 2708.00 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके 2441.55 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 10.91 फीसदी अधिक है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Oct 26, 2022 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।