HEG Shares Price: ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड के शेयरों में आज 31 जुलाई को 15% तक की तूफानी उछाल देखने को मिला। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी घाटे से अब मुनाफे में लौट आई है। साथ ही इसने 650 करोड़ रुपये की लागत से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान किया है। इस पॉजिटिव खबर का असर ग्रेफाइट इंडिया पर भी पड़ा और इसके शेयर लगभग 5% तक चढ़ गए। वहीं HEG के शेयर में लगभग 15% की उछाल देखी गई, जिससे इसका भाव 52-वीक हाई के करीब पहुंच गया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 13 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।
