Get App

Stocks News: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयर ने 15% की भरी उड़ान, उत्पादन क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान

HEG Shares Price: ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड के शेयरों में आज 31 जुलाई को 15% की तूफानी उछाल देखने को मिला। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी घाटे से अब मुनाफे में लौट आई है। साथ ही इसने 650 करोड़ रुपये की लागत से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान किया है। इस पॉजिटिव खबर का असर ग्रेफाइट इंडिया पर भी पड़ा और इसके शेयर लगभग 5% तक चढ़ गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:38 PM
Stocks News: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, शेयर ने 15% की भरी उड़ान, उत्पादन क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान
HEG Shares Price: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों के लिए ग्रेफाइट एक जरूरी कच्चा माल है

HEG Shares Price: ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी HEG लिमिटेड के शेयरों में आज 31 जुलाई को 15% तक की तूफानी उछाल देखने को मिला। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी घाटे से अब मुनाफे में लौट आई है। साथ ही इसने 650 करोड़ रुपये की लागत से अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने का भी ऐलान किया है। इस पॉजिटिव खबर का असर ग्रेफाइट इंडिया पर भी पड़ा और इसके शेयर लगभग 5% तक चढ़ गए। वहीं HEG के शेयर में लगभग 15% की उछाल देखी गई, जिससे इसका भाव 52-वीक हाई के करीब पहुंच गया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 13 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

HEG के शानदार नतीजे

HEG ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल जून तिमाही में उसे 71.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। जबकि इससे ठीक पहले मार्च तिमाही में कंपनी घाटे में रही थी। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी 2.6 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी।

कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 613 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 570 करोड़ रहा था। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर तीन गुना बढ़कर 17.29% पर पहुंच गया। मैनेजमेंट का कहना है कि यह मार्जिन आगे और भी बेहतर हो सकता है। कंपनी की मौजूदा कैपिसिटी यूटलाइजेशन रेट 85-90% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें