Heidelberg Cement share: हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 7 अक्टूबर को करीब 18 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 6.79 फीसदी की बढ़त के साथ 233.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 257.85 रुपये के लेवल को छू लिया, जो कि इसका 52-वीक हाई है। दरअसल, एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी ग्रुप जर्मनी की हीडलबर्ग मैटेरियल्स के इंडियन सीमेंट ऑपरेशन को खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।