Multibagger Stock : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी। बाजार पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि अगर किसी स्टॉक में अर्निंग और प्राइस मोमेंटम दोनों दिख रहा हो तो हमें थोड़ा इंतजार करके ये देखना चाहिए कि स्टॉक में अर्निंग मोमेंटम टिकेगा की नहीं। मोमेंटम किसी स्टॉक को एक हद तक ही ले जा सकता है। आगे चलकर स्टॉक की फंडामेंटल मजबूती ही काम में आती है। निवेश के पहले किसी स्टॉक के अर्निंग ग्रोथ पर नजर रखें। जून तिमाही में अर्निंग ग्रोथ खास नहीं रही है।
