Get App

Multibagger Stock Picks : हेलिओस इंडिया के दिनशॉ ईरानी को HDFC बैंक लग रहा अच्छा, जानिए क्या है वजह

Multibagger Stock Picks : दिनशॉ ईरानी ने कहा कि जिन रिटेल निवेशकों को बाजार में निवेश करना है उनको इस समय टुकड़ों में रुक-रुक कर निवेश करना चाहिए। इसके लिए एसआईपी या एसटीपी के जरिए निवेश करने की रणनीति अपनाएं। ग्रोथ के लिहाज से कैलेंडर ईयर 2024 सपाट रहने की संभावना है। इस साल में बाजार में काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 3:57 PM
Multibagger Stock Picks : हेलिओस इंडिया के दिनशॉ ईरानी को HDFC बैंक लग रहा अच्छा, जानिए क्या है वजह
Stock Picks : दिनशॉ ईरानी ने कहा कि फाइनेंशियल के नॉन लेंडर स्पेस में ज्यादा एक्शन संभव है। उनको बैंक से ज्यादा फाइनेंशियल सेक्टर पसंद है

Multibagger Stock : बिग मार्केट वॉयस में बाजार पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहे Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी। बाजार पर बात करते हुए दिनशॉ ईरानी ने कहा कि अगर किसी स्टॉक में अर्निंग और प्राइस मोमेंटम दोनों दिख रहा हो तो हमें थोड़ा इंतजार करके ये देखना चाहिए कि स्टॉक में अर्निंग मोमेंटम टिकेगा की नहीं। मोमेंटम किसी स्टॉक को एक हद तक ही ले जा सकता है। आगे चलकर स्टॉक की फंडामेंटल मजबूती ही काम में आती है। निवेश के पहले किसी स्टॉक के अर्निंग ग्रोथ पर नजर रखें। जून तिमाही में अर्निंग ग्रोथ खास नहीं रही है।

दिनशॉ ईरानी का मानना है कि ग्रोथ के लिहाज से कैलेंडर ईयर 2024 सपाट रहने की संभावना है। इस साल में बाजार में काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। ऐसे में हमें स्टॉक के चुनाव में सावधानी बरतनी होगी। दिनशॉ ईरानी ने बताया कि जैसे ही बाजार में कोई करेक्शन आता है वैसे ही म्युचुअल फंडो में फंड फ्लो तेजी से बढ़ जाता है। बाजार में घरेलू निवेश डटे हुए हैं। ये हमारे बाजार के लिए बहुत अच्छी बात है।

अच्छे फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश की सलाह

दिनशॉ ईरानी ने आगे कहा कि जिन रिटेल निवेशकों को बाजार में निवेश करना है उनको इस समय टुकड़ों में रुक-रुक कर निवेश करना चाहिए। इसके लिए एसआईपी या एसटीपी के जरिए निवेश करने की रणनीति अपनाएं। इस समय वैल्यूएशन के हिसाब से मिड और स्मॉल कैप की तुलना में लर्ज कैप ज्यादा बेहतर दिख रहें। लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये है कि महंगे होने के बावजूद मिड और स्मॉल कैप का दायरा बहुत बड़ा है। ऊपर के 250 शेयरों के बाद मिड और स्मॉल कैप का दरिया शुरू हो जाता है। इसमें हमेशा कुछ न कुछ संभावनाएं होती हैं। ऐसे में जो लोग एमएफ में थोड़ा रिस्की निवेश करना चाहते हैं उनको एक अच्छे फ्लेक्सी कैप में निवेश की सलाह होगी। वहीं, जो लोग कम जोखिम वाला निवेश करना चाहते हैं उनको बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें