Daily Voice : कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर ईवीपी और हेड-इक्विटी, हेमंत कानावाला का कहना है कि रियल एस्टेट की मांग में मजबूत तेजी आई है। इस तेजी से रियल एस्टेट डेवलपर्स और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े सभी सेक्टरों को फायदा हो रहा है। ऐसे में इस समय रियल एस्टेट और रियल एस्टेट एंसिलरी दोनों में निवेश के अच्छे मौके दिख रहे हैं। मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में फंड मैनेजमेंट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हेमंत ने आगे कहा कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में आगे अच्छी कमाई होगी। क्योंकि सरकार की तरफ से आयात को कम करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मैन्यूफैक्चरिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसका फायदा इस सेक्टर को मिलेगा।