Heritage Foods Share Price: एग्जिट पोल के विपरीत नतीजे आने के चलते मतगणना वाले दिन स्टॉक मार्केट ढह गए थे। चौतरफा शेयरों की बिकवाली हो रही थी। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50, दोनों ही 5-5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि इन सबके बीच एक शेयर की तेजी ने चौंका दिया। दक्षिण भारत में निजी सेक्टर की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) के शेयर तीन कारोबारी दिनों में यानी कि एग्जिट पोल आने के अगले कारोबारी दिन (3 जून), चुनावी नतीजे के दिन (4 जून) और आज (5 जून) रॉकेट की स्पीड से 35 फीसदी से अधिक चढ़ गए।