Hero MotoCorp shares: 18 नवंबर को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp shares) के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने ग्रामीण मांग में सुधार, आगामी लॉन्च और मार्जिन में सुधार को देखते हुए स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। वहीं बाजार को हीरो मोटो के Q2 नतीजे भी पसंद आए है। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल आया है। वहीं मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही है। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेचीं है। साथ ही कंपनी ने 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा जताया है। जिसके चलते आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
