Get App

Hero MotoCorp shares: बाजार को पसंद आए Q2 नतीजे, शेयर 5% उछला, ब्रोकरेज भी है बुलिश, जानें आगे कितनी आएगी तेजी

Hero MotoCorp shares: जेफरीज ने भी स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 5500 रुपये का टारगेट दिया है। जेफरीज ने अपने नोट में कहा है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है। Q2 EBITDA अनुमान के मुताबिक रही है और प्रति वाहन EBITDA नए शिखर पर पहुंचा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 11:35 AM
Hero MotoCorp shares: बाजार को पसंद आए Q2 नतीजे, शेयर 5% उछला, ब्रोकरेज भी है बुलिश, जानें आगे कितनी आएगी तेजी
इस साल अब तक हीरो मोटोकॉर्प में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो इसी अवधि के दौरान निफ्टी50 में 8 फीसदी की बढ़त से काफी बेहतर है।

Hero MotoCorp shares: 18 नवंबर को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp shares) के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज, नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज जैसे ब्रोकरेज फर्मों ने ग्रामीण मांग में सुधार, आगामी लॉन्च और मार्जिन में सुधार को देखते हुए स्टॉक को Buy रेटिंग दी है। वहीं बाजार को हीरो मोटो के Q2 नतीजे भी पसंद आए है। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल आया है। वहीं मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही है। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेचीं है। साथ ही कंपनी ने 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा जताया है। जिसके चलते आज हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

सुबह 11.12 बजे के आसपास हीरो मोटोकॉर्प के शेयर एनएसई पर 210.35 रुपये यानी 4.59 फीसदी की बढ़त के साथ 4818 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे है। इस साल अब तक हीरो मोटोकॉर्प में करीब 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो इसी अवधि के दौरान निफ्टी50 में 8 फीसदी की बढ़त से काफी बेहतर है।

Hero MotoCorp कैसे रहे नतीजे

हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 10,463 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इस अवधि में 1,516 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 14% अधिक है। इसी अवधि के लिए मार्जिन 40 बीपीएस बढ़कर 14.5% हो गया। कंपनी ने पार्ट, एक्सेसरीज और मर्चेंडाइजिंग से 1456 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू भी दर्ज किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें