Get App

इंडेक्स में हीरो-जीरो ट्रेड लेने से होगी जोरदार कमाई, स्टॉक में ये सस्ता ऑप्शन करायेगा मोटा मुनाफा

निफ्टी में 17000, 17100 और 17200 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि 17000, 16900 और 16800 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39800, 39900 और 40000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं 39600, 39500 और 39300 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 1:24 PM
इंडेक्स में हीरो-जीरो ट्रेड लेने से होगी जोरदार कमाई, स्टॉक में ये सस्ता ऑप्शन करायेगा मोटा मुनाफा
Interglobe Aviation पर राजेश पालवीय ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि इसकी अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदें। इसमें 65 से 70 रुपये के टारगेट दिखेंगे

मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड दिख रहा है। ऑप्शन के आंकड़ों से हम समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इसके अलावा एफएंडओ गेनर्स में आज अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, टोरेंट पावर, एमएंडएम फाइनेंशियल, पिरामल एंटरप्राइजेज, इंडिया सीमेंट्स के शेयर शामिल रहे। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में एक्सिस सिक्योरिटीज से राजेश पालवीय जुड़े। इन्होंने बाजार पर राय देने के साथ एक हीरो-जीरो ट्रेड सुझाया। इसके साथ ही फ्यूचर सेगमेंट से शानदार कॉल्स बताये। कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

Share Market News: राजेश पालवीय ने शेयर बाजार पर राय देते हुए कहा वीकली मंथली एक्सपायरी के चलते निफ्टी में हीरो-जीरो ट्रेड लिया जा सकता है। लेकिन ये ट्रेड उन्हें ही लेना चाहिए जिनकी रिस्क लेने की क्षमता अधिक हो। राजेश ने कहा कि आज के लिए निफ्टी में 16950 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदें। इसमें 27 रुपये के स्तर पर पुट खरीदने से इसमें 60 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसमें 5 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना भी जरूरी है।

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17000, 17100 और 17200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17000, 16900 और 16800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39800, 39900 और 40000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 39600, 39500 और 39300 के स्तर पर नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें