मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकवरी का मूड दिख रहा है। ऑप्शन के आंकड़ों से हम समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इसके अलावा एफएंडओ गेनर्स में आज अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, टोरेंट पावर, एमएंडएम फाइनेंशियल, पिरामल एंटरप्राइजेज, इंडिया सीमेंट्स के शेयर शामिल रहे। आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में एक्सिस सिक्योरिटीज से राजेश पालवीय जुड़े। इन्होंने बाजार पर राय देने के साथ एक हीरो-जीरो ट्रेड सुझाया। इसके साथ ही फ्यूचर सेगमेंट से शानदार कॉल्स बताये। कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।