Hexaware Tech IPO Listing: एआई से जुड़ी सर्विसेज ऑफर करने वाली हेक्सावेयर टेक के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 5% प्रीमियम पर एंट्री हुई। हालांकि इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्से को छोड़ किसी का हिस्सा आधा भी नहीं भर पाया था। ओवरऑल इश्यू को ढाई गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 708 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 731.00 रुपये और NSE पर 745.50 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Hexaware Tech Listing Gain) मिला।
