Get App

Hind Rectifiers को रेलवे से मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 5% तेजी; लगा अपर सर्किट

Hind Rectifiers Share Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में हिंद रेक्टिफायर्स का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 39 प्रतिशत बढ़कर 135.53 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध मुनाफा 250 प्रतिशत बढ़कर लगभग 7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले 6 महीनों में शेयर का भाव 43 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 23, 2024 पर 1:07 PM
Hind Rectifiers को रेलवे से मिला ₹200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में 5% तेजी; लगा अपर सर्किट
Hind Rectifiers का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Hind Rectifiers Stock Price: 23 सितंबर को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने शनिवार, 21 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का सप्लाई ऑर्डर हासिल हुआ है। हिंद रेक्टिफायर्स रेलवे एंड इंडस्ट्रीज के लिए इलेक्ट्रिकल रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट सॉल्यूशंस की डिजाइन और डेवलपमेंट में एक बड़ा नाम है।

हिंद रेक्टिफायर्स का शेयर बीएसई पर सुबह 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 856.65 रुपये पर खुला और अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,010.85 रुपये है।

एक साल में Hind Rectifiers शेयर 140% चढ़ा

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि रेलवे से मिला नया ऑर्डर वित्त वर्ष 2025-26 तक पूरा किया जाना है। जून 2024 के आखिर तक हिंद रेक्टिफायर्स में प्रमोटर्स के पास 44.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 140 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें