Hind Rectifiers Stock Price: 23 सितंबर को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते ही हिंद रेक्टिफायर्स के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया। कंपनी ने शनिवार, 21 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसे भारतीय रेलवे से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का सप्लाई ऑर्डर हासिल हुआ है। हिंद रेक्टिफायर्स रेलवे एंड इंडस्ट्रीज के लिए इलेक्ट्रिकल रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर्स और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट सॉल्यूशंस की डिजाइन और डेवलपमेंट में एक बड़ा नाम है।
