Hindalco share price: कल आए मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आज गुरुवार 25 मई के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। फिलहाल 11.15 बजे के आसपास ये स्टॉक एनएसई पर 6.10 रुपए यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 400.90 रुपए पर दिख रहा है। आज अब तक का इस शेयर का दिन का लो 399.20 रुपए और दिन का हाई 404.50 रुपए का है। कल आए 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजों के मुताबिक इस तिमाही में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 37 फीसदी की गिरावट के साथ 2,411 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 3860 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।