Hindalco share Price : मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 12 अगस्त को दबाव देखने को मिल रहा है। इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के कमजोर नतीजे पेश किए है। इसके चलते हिंडाल्को के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 4.85 रुपए यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 668 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज इसका दिन का लो 657.50 रुपए है।