Get App

Hindalco share Price : नोवेलिस के मुनाफे में 36% की गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर, फोकस में हिंडाल्को के शेयर

Hindalco share Price : सहायक कंपनी नोवेलिस द्वारा पहली तिमाही में आय में 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज किए जाने तथा अमेरिका में टैरिफ के प्रभाव की चेतावनी दिए जाने के बाद हिंडाल्को के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:55 AM
Hindalco share Price : नोवेलिस के मुनाफे में 36% की गिरावट, अमेरिकी टैरिफ का असर, फोकस में हिंडाल्को के शेयर
सिटी का कहना है कि Novelis का Q1 EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी गिरकर 416 मिलियन डॉलर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि Novelis के Q1 EBITDA पर ऊंचे स्क्रैप प्राइस का असर दिखा है

Hindalco share Price : मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 12 अगस्त को दबाव देखने को मिल रहा है। इसकी अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के कमजोर नतीजे पेश किए है। इसके चलते हिंडाल्को के शेयरों में आज के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 4.85 रुपए यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 668 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज इसका दिन का लो 657.50 रुपए है।

NOVELIS Q1

नोवेलिस के पहली तिमाही के नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पहली तिमाही में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 36 फीसदी घटकर 9.6 करोड़ डॉलर पर रही है। वहीं, कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 470 करोड़ डॉलर पर रही है। स्पेशल आइटम को छोड़कर नेट इनकम सालाना आधार पर 43 फीसदी घटकर 11.6 करोड़ डॉलर पर रही है। एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 41.6 करोड़ रुपए पर रहा है। प्रति टन शिप्ड एडजेस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 432 करोड़ डॉलर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें