अमेरिका की एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च LLC ने 10 अगस्त को एक नई रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि माधबी और धवल बुच के पास अदाणी ग्रुप में 'पैसे की हेराफेरी' में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी। हिंडनबर्ग का कहना है कि दंपति ने बरमूडा और मॉरीशस फंड्स में गुप्त हिस्सेदारी रखी थी, जिनका संबंध अदाणी ग्रुप से है। इस रिपोर्ट में जानते हैं माधबी पुरी बुच के बारे में अहम डिटेल...