Get App

Who is Madhabi Puri Buch: कौन हैं माधबी पुरी बुच? जिन पर हिंडनबर्ग ने लगाए हैं गंभीर आरोप

Madhabi Puri Butch Profile: माधबी पुरी बुच के पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से MBA की डिग्री है और सेंट स्टीफंस कॉलेज, नई दिल्ली से गणित में ग्रेजुएशन की डिग्री है। Hindenburg Research के हालिया आरोपों ने उन्हें अदाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन में कथित तौर पर शामिल ऑफशोर संस्थाओं से जोड़कर सुर्खियों में ला दिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 12, 2024 पर 11:00 AM
Who is Madhabi Puri Buch: कौन हैं माधबी पुरी बुच? जिन पर हिंडनबर्ग ने लगाए हैं गंभीर आरोप
माधबी पुरी बुच के पास वित्तीय बाजार का तीन दशकों का अनुभव है।

अमेरिका की एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च LLC ने 10 अगस्त को एक नई रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) और उनके पति धवल बुच (Dhaval Buch) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि माधबी और धवल बुच के पास अदाणी ग्रुप में 'पैसे की हेराफेरी' में इस्तेमाल किए गए दो ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी। हिंडनबर्ग का कहना है कि दंपति ने बरमूडा और मॉरीशस फंड्स में गुप्त हिस्सेदारी रखी थी, जिनका संबंध अदाणी ग्रुप से है। इस रिपोर्ट में जानते हैं माधबी पुरी बुच के बारे में अहम डिटेल...

SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन

माधबी पुरी बुच 1 मार्च, 2022 से भारत के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की पहली महिला चेयरपर्सन हैं। IIM-अहमदाबाद की पूर्व छात्र SEBI की सबसे कम उम्र की प्रमुख और मार्केट रेगुलेटर संस्था की प्रमुख बनने वालीं प्राइवेट सेक्टर के पहली व्यक्ति हैं।

पुरी बुच रेगुलेशन, सुपरविजन और सर्विलांस से जुड़े प्रमुख विभागों की देखरेख करती हैं और आर्थिक और नीति विश्लेषण, निवेशक सहायता और शिक्षा और IT विभागों को लीड करती हैं। उनके पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) की सीधी निगरानी की भी जिम्मेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें