Get App

Dividend Stock: सरकारी कंपनी के शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹15 का डिविडेंड, 21 अगस्त रखी गई रिकॉर्ड डेट

HAL Dividend: सरकार को इस फाइनल डिविडेंड के जरिए कुल 718.6 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल होगा। मार्च 2025 के आखिर तक नवरत्न कंपनी में सरकार के पास 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में HAL का शुद्ध मुनाफा 3,958 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 7:21 PM
Dividend Stock: सरकारी कंपनी के शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है ₹15 का डिविडेंड, 21 अगस्त रखी गई रिकॉर्ड डेट
HAL का शेयर BSE पर 27 जून को 1.68 प्रतिशत बढ़त के साथ 4896.60 रुपये पर बंद हुआ।

HAL Final Dividend: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

हालांकि अभी इस डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है, जो कि कंपनी की सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर फाइनल डिविडेंड का पेमेंट शेयरहोल्डर्स को कर दिया जाएगा।

नवरत्न कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 71.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सरकार को इस फाइनल डिविडेंड के जरिए कुल 718.6 करोड़ रुपये का डिविडेंड हासिल होगा। इससे पहले HAL, वित्त वर्ष 2025 के लिए 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 22 रुपये का अंतरिम और 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

5 साल में HAL शेयर 1200 प्रतिशत चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें