HAL Share Price: सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में आज अच्छी तेजी दिख रही है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर करीब 4 फीसदी उछलकर 3,659 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में अच्छी खरीदारी का यह रुझान कंपनी की स्टॉक स्प्लिट की योजना के चलते है। कंपनी ने गुरुवार 8 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में इससे जुड़ी जानकारी दी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 27 जून को बैठक में स्टॉक स्प्लिट से जुड़े प्रस्ताव पर विचार करेगा। इसके शेयर आज बीएसई पर 5.87 फीसदी के उछाल के साथ 3734.90 रुपये पर बंद हुए हैं।
इनके लिए बंद हो गई शेयरों की ट्रेडिंग
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में स्टॉक स्प्लिट से जुड़ी जानकारी दी है। इससे जुड़ा फैसला 27 जून को बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। इसे लेकर कंपनी के सभी डेजिनेटेड पर्सन्स, उनसे जुड़े लोग और नजदीकी संबधियों को आज से एचएएल के शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी गई है। यह रोक बोर्ड की बैठक के नतीजे आने के 48 घंटे बाद तक जारी रहेगी।
HAL के लिए अच्छी नहीं रही मार्च तिमाही
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए मार्च 2023 तिमाही अच्छी नहीं रही। इसका प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 3,105.17 करोड़ रुपये से सालाना आधार पर 8.8 फीसदी गिरकर 2,831.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू समान अवधि में 8 फीसदी उछलकर 12,494.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।