Hindustan Zinc के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। उसने कहा है कि शेयधारकों को प्रति शेयर 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई है, जो पहली ही तय कर दी गई थी। हिंदुस्तान जिंक वेदांता की सब्सिडियरी है। हिंदुस्तान जिंक ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बता दिया है। उसने कहा है कि 5 जुलाई, 2023 के लेटर और 30 दिन के लिस्टिंग रेगुलेशन को ध्यान में रख हम बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड के डायरेक्टर्स ने प्रति शेयर 7 रुपये अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
